लगभग हर कोई लाइट के नीचे पानी से भरा गिलास रखकर उसमें पिसी हुई हल्दी डालकर वीडियो बनाने के ट्रेंड में डूबा हुआ था। सोशल मीडिया पर लाखों वीडियो फैलते ही यह तूफान के साथ वायरल भी हो गया। उस ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक युवक एक कदम और आगे निकल गया। उसने गिलास में नहीं बल्कि तालाब के पानी में हल्दी डालकर वायरल होते हुए एक रील बनाई। लेकिन उसके साथ कुछ और ही हो गया। उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इंस्टाग्राम वीडियो में युवक कमर तक गहरे तालाब के पानी में खड़े होकर चम्मच से हल्दी लेकर धीरे-धीरे तालाब के पानी में डालते नजर आ रहा है। उसके बाद अचानक पानी से सांप जैसी कोई चीज निकलती है। वह उसके हाथ को दो बार काटने की कोशिश करती है। चौंककर युवक डर जाता है। सांप के काटने से बचने के लिए वह तालाब के किनारे चढ़ने की कोशिश करता है। जल्दी से पानी से बाहर निकलते समय गलती से उसका पैंट खुल जाती है।
View this post on InstagramA post shared by Sanu Ansari (@sanu_ansari1222)
वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो समझ में आएगा कि पानी से अचानक निकली ये चीज असली सांप नहीं है. ये लकड़ी से बना नकली सांप है. दूसरे शब्दों में कहें तो ये पूरा वीडियो सिर्फ मजे के लिए बनाया गया है. सोशल मीडिया पर जोक वीडियो पोस्ट करने के मकसद से इसे बनाया गया है. ये पूरी तरह से स्टेज्ड है. 'सानू अंसारी' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किए गए इस मजेदार वीडियो ने कई नेटिजंस को मजाकिया अंदाज में पेश किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को करीब 30 लाख बार देखा जा चुका है. इसे करीब 50 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन मजेदार कमेंट्स और इमोजी से भरा पड़ा है.
You may also like
Sikkim Landslide Crisis: Trapped Tourists, Blocked Roads, and Monsoon Mayhem in the Himalayas
बिहार में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए, विपक्ष सवाल उठाकर निभा रहा अपनी जिम्मेदारी : राज बब्बर
US Role in India-Pakistan Tensions: From Four Wars to Trump's Mediation Claims
राजस्थान में रिश्तों का कत्ल! देवरानी ने मामूली कहासुनी के बाद जेठानी को उतारा मौत के घाट, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश
स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी भारत की चेतना के प्रेरणा स्रोत : विजेंद्र गुप्ता